Skip to main content

टंग टाई (बच्चों में चिपकी हुई जीभ) : लक्षण व उपचार



टंग टाई बच्चो में होने वाली एक बहुत ही सामान्य समस्या हैं | इसको आम भाषा  में  तंतु या तालू भी कहते है | आजकल बच्चो में देरी से बोलने की समस्या पायी जाती है, कुछ बच्चे तो ऐसे भी होते है जिन्हे बोलने में काफी परेशानी भी होती है | इसके पीछे बहुत ही साधारण समस्या टंग टाई हो सकती है | टंग टाई को एन्काइलोग्लोसिया (ankyloglossia) भी कहते है | इस समस्या से पीड़ित अच्छे अपनी जीभ को अच्छे से घुमा नहीं सकते, उनको अपनी जीभ को बहार निकलने में भी दिक्कत होती है | अधिकतर बच्चो में ये समस्या जनम से ही होती है और अधिकतर लोगो को इसकी जानकारी कम होती है | माता या पिता का ध्यान अपने बच्चो पर तब जाता है जब वो बोलने में देरी करते है या उन्हें बोलने में दिक्कत होती है | ऐसे शिशु को निप्पल से दूध को पीने में दिक्कत होती है और वो भूखे रहते है और अधिकतर रोते  रहते है | ऐसे  बच्चो को स्पून फीडिंग या चमच्च से खाना खाने में भी दिक्कत होती है | कुछ बच्चे बोलना तो शुरू कर देते है लेकिन उनके स्वब्द साफ़ नहीं होते है या कह सकते है वो तोतले होते है ये इस बात पर निर्भर करता है की टंग टाई कौन से प्रकार का है | सही समय पर टंग टाई को पहचान लिया जाये तो इससे होने वाली परेशानियों से निजात मिल सकती है |

  टंग टाई क्या है :- टंग टाई में बच्चे की जीभ का तंतु (फ्रेनुलम) बहुत छोटा होता है और जीभ मुँह के तले से चिपकी होती है | इस समस्या से बच्चा अपनी जीभ ऊपर नहीं उठा पता है और ज्यादा  हिला डुला भी नहीं पता है | इससे बच्चे को बोलने और खाने पीने में बहुत दिक्कत होती है | 

टंग टाई के प्रकार :- टंग टाई सामान्यता दो तरह के होते है | 

  • एंटेरियर टाई :- इसमें जीभ का निचला हिस्सा चिपका हुआ होता है जोकि मुँह खुलने पर आसानी से दिख जाता है | इसमें जीभ की टिप जुडी हुई होती है |  
  • पोसटेरियर टाई :- इस प्रकार की टंग टाई को आसानी से नहीं पहचाना जा सकता है | इसमें लिंगुअल फ्रेनम का आकर छोटा, मोटा, और आसामान्य होता है | 
टंग टाई के लक्षण :- 
  • बच्चा आसानी से मुँह खोल कर जीभ बहार नहीं निकल पता है | 
  • जीभ को ऊपर ले जाने और हिलाने डुलने में दिक्कत होती है | 
  • जीभ के नीचे एक वर्टीकल स्किन की परत दिखने लगती है | 
  • बच्चा जब जीभ बहार निकलता है तो उसका आकर गोल या पान के पत्ते के आकर की तरह होता है | 
  • शिशु में ये दिक्कत तब भी पहचानी जा सकती है जब वो दूध पीते है, बच्चा बार निप्पल पकड़ता है और छोड़ता है | वो ठीक से दूध नहीं पी पता और भूखा रहता है और रोता रहता है | 
  • बच्चे की दूध की निप्पल पर पकड़ अच्छे से नहीं बन पति है | 
टंग टाई के कारण :- बैसे अभी तक टंग टाई के किसी ठोस समस्या का पता है चला है सामान्यता ऐसे अनुवांशिक माना जाता है हालांकि अनुवांशिक हिस्ट्री के बिना भी ये समस्या कुछ बच्चो में पायी जाती है | 

टंग टाई का इलाज़ :- ऊपर बताये गए दोनों प्रकार की टंग टाई का इलाज़ क्लिपिंग है | अगर जीभ का निचला हिस्सा चिपका हुआ है तो उसके डॉक्टर सर्जिकल ब्लेड से कट करता है | इसमें कोई ख़ास दिक्कत नहीं होती है, एक दो घंटे बाद आप बच्चे को घर ले जा सकते है | जिन बच्चो का लिंगुअल फ्रेनम का आकर छोटा, मोटा होता है उन्हें बेहोसी की दवा दी जाती है फिर सर्जरी की जाती है | 
सन्दर्भ (References):- 
1. Tongue-tie by abplive
2. Tongue-tie by mom junction
3.Tongue-tie by thehealthsite

Comments